कन्नौज, दिसम्बर 12 -- कन्नौज। दिल्ली विकास प्राधिकरण में नौकरी दिलाने का झांसा देकर जालसाज ने युवक से 15 लाख रुपये की ठगी कर ली और फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे दिया। जब युवक नौकरी ज्वाइन करने दिल्ली पहुंचा, तब उसे ठगी का पता चला। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं। तालग्राम थाना क्षेत्र के गांव खजुरियन नगला निवासी योगेंद्र कुमार ने पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार से गुहार लगाते हुए बताया कि लगभग नौ महीने पहले उनकी मुलाकात तिर्वा क्षेत्र के महतेपुरवा गांव निवासी एक व्यक्ति से हुई थी। उस व्यक्ति ने योगेंद्र को दिल्ली विकास प्राधिकरण में नौकरी दिलाने की बात कही और बतौर रिश्वत 15 लाख रुपये की मांग की। योगेंद्र के मुताबिक उसने पहले फोन पे के माध्यम से 70 हजार रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद 8 लाख 87 हजार रुपये स...