नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- दिल्ली में एसआईआर की सुगबुगाहट है। यदि एसआईआर हुई तो उस दौरान दिल्ली के उन मतदाताओं को पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा जिनके नाम 2002 की मतदाता सूची में नहीं है। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) के कार्यालय ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे 2002 की वोटर लिस्ट देखें और अपने तथा अपने माता-पिता के नाम की जांच करें। यह एसआईआर के दौरान काफी मददगार साबित होगा।दिल्ली सीईओ कार्यालय की लोगों से अपील दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने लोगों से गुजारिश की है कि वे साल 2002 की वोटर लिस्ट देखें और अपने तथा अपने माता-पिता के नाम की तस्दीक करें। यह SIR के दौरान विधानसभा क्षेत्रों में बूथ-लेवल अधिकारियों को घर-घर जाकर लोगों से जरूरी दस्तावेजों के साथ गणना प्रपत्र जमा करने में सहायक होगा।इन लोगों को होगी बड़ी आसानी जा...