नई दिल्ली, जनवरी 22 -- रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ और उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दिल्ली रेलवे स्टेशन से उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्टेशन के बीच वीकेंड स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इस ट्रेन के चलने से रेल यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। ये ट्रेन कुल चार फेरे लगाएगी। गाड़ी के बारे में जानकारी देते हुए रेलवे की तरफ से बताया गया कि दिल्ली स्टेशन-वाराणसी-दिल्ली स्टेशन के बीच ट्रेन नंबर 04024/04023 का संचालन किया जाएगा, जो कि आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन होगी। यह ट्रेन दिल्ली जंक्शन से 23 जनवरी (शुक्रवार) और 25 जनवरी (रविवार) को चलाई जाएगी। वही वापसी में वाराणसी से यह ट्रेन 24 जनवरी (शनिवार) और 26 जनवरी (सोमवार) को चलेगी। इस सुपरफास्ट ट्रेन में एसी, स्लीपर और जनरल श्रेणी के कोच शामिल होंगे।दिल्ली से शाम साढ़े स...