आशिक हुसैन, अप्रैल 23 -- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को नई दिल्ली वापस लौटने से पहले पहलगाम के उस सुदूर बैसरन मैदान का दौरा किया, जहां आतंकी हमले में मंगलवार को 26 लोगों की मौत हो गई थी। गृह मंत्री ने वहां पहुंचकर सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों और देशवासियों को आश्वासन दिया कि आतंकवादियों को बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाएगा। शाह हेलिकॉप्टर से बैसरन पहुंचे थे क्योंकि इस घास के मैदान तक मोटर वाहन से नहीं पहुंचा जा सकता है। वहां या तो लोग पैदल जाते हैं या खच्चर की सहायता से पहुंचते हैं। यह मुख्य पहलगाम से करीब 5 किलो मीटर दूर है। गृह मंत्री ने वहां पहुंचकर अधिकारियों के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और सुरक्षा एजेंसियों से यह जानना चाहा कि मंगलवार दोपहर को हमला कैसे हुआ। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने उपराज्यपा...