प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 3 -- कुंडा, संवाददाता। मानिकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीय किशोरी को दिलेरगंज का एक युवक धोखे से रेलवे स्टेशन ले गया। वहां से ट्रेन से दिल्ली लेकर चला गया। आरोप है कि उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद शादी का झांसा देते हुए उसके धर्मांतरण का प्रयास किया। दिल्ली में रहने वाली एक परिचित महिला की मदद से वह भाग निकली। घर आने के बाद पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर दी है। मानिकपुर के एक गांव की 16 वर्षीय किशोरी 23 मई को लापता हो गई। 24 मई को मां की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की। चौथे दिन दिल्ली में रहने वाली गांव की एक महिला ने मां को फोन कर बताया कि उसकी बेटी मिल गई है। किशोरी का भाई दिल्ली गया तो उसे घर ले आया। वह घर आई तो डरी सहमी थी। उसने परिजनों को बताया कि दिलेरगंज के युवक ने उसे फोनकर बुलाया। वह गांव से ब...