कोडरमा, जुलाई 19 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। कोडरमा रेलवे स्टेशन पर फर्जी आधार कार्ड के सहारे दिल्ली ले जाए जा रहे गिरिडीह (मालडा पाण्डेयडीह) निवासी नौ नाबालिग बच्चों को आरपीएफ ने सक्रियता दिखाते हुए मुक्त कराया। मामले की जानकारी पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बाल कृष्ण तिवारी ने स्वतः संज्ञान लेकर सभी बच्चों को त्वरित एवं समुचित विधिक सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। फिलहाल बच्चे चाइल्ड लाइन की देखरेख में हैं और उनकी काउंसिलिंग चल रही है। कोडरमा के सचिव गौतम कुमार ने चाइल्ड लाइन जाकर बच्चों से मुलाकात की, उनके संरक्षण व सुविधाओं की समीक्षा की तथा बाल कल्याण समिति व संबंधित अधिकारियों को उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। पारा लीगल वॉलेंटियर मोनिका कुमारी को बच्चों की देखभाल, विधिक सहायता ...