देहरादून, नवम्बर 16 -- दिल्ली लालकिला ब्लास्ट का असर उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है। राजधानी देहरादून शहर में अब पुराने वाहनों की खरीद-फरोख्त के लिए ठोस एसओपी तैयार की जाएगी। ऐसे वाहन से जुड़ा लेन-देन बैंक खातों से होगा। इतना ही नहीं, सेकेंड हैंड वाहन बेचते समय खरीदार के सभी दस्तावेज और मोबाइल नंबर सत्यापित करने की जिम्मेदारी विक्रय केंद्र संचालक की होगी। नई दिल्ली में हालिया बम धमाके में इस्तेमाल कार जो डॉक्टर चला रहा था, वह उसके नाम नहीं थी। इसके बाद से देशभर में पुराने वाहनों की खरीद-फरोख्त पर सवाल उठ रहे हैं। देहरादून में पुराने वाहनों का बड़ा बाजार है, वाहन बेचने वाले डीलर महीनों तक पुराने वाहन अपने कब्जे में रखते हैं। यह भी पढ़ें- दिल्ली ब्लास्ट: i20 के पास पार्क गाड़ियों को लेकर जांच, क्या पता कर रहीं टीमें? यह भी पढ़ें- दिल्...