हापुड़, मई 25 -- दिल्ली लखनऊ हाईवे पर स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर शनिवार की सुबह से ही वाहनों का जाम लगा रहा। उमस भरी गर्मी में चालकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। जाम में फंसे चालकों का कहना था कि कंपनी बदलने के बाद भी जाम से निजात नहीं मिल पाई है। चालकों ने बताया कि टोल प्लाजा पर दिन और रात में किसी भी समय आ जाओ तो जाम लगा ही मिलता है। इसकी शिकायत काफी बार एनएएचआई में भी की जा चुकी है। शिकायत का कोई भी असर नहीं है। टोलकर्मियों से जाम लगने का कारण पूछने पर अभद्रता कर देते है। उन्होंने बताया कि गंतव्य पर पहुंचने के लिए जाम बाधा बनता है। दो से तीन सैंकड में फास्टैग रीड होता है, लेकिन यहां दस सैंकड से ऊपर रीड होता है। टोल शुल्क तो लेते है पर सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है। वीआईपी लाइन में भी रहे वाहन टोल प्लाजा पर वीआईपी लाइन एंबुल...