हापुड़, जुलाई 8 -- पिलखुवा(हापुड़), संवाददाता। कोतवाली पिलखुवा इलाके में दिल्ली-लखनऊ हाईवे स्थित छिजारसी टोल के पास मंगलवार की दोपहर हापुड़ की तरफ तेज गति से आ रही सैंट्रो कार अचानक रुक गई। जिसके पीछे चल रही माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री की एस्कार्ट कार और मंत्री की कार पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जबकि कार में सवार शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मंत्री को आनन-फानन में रामा मेडिकल में भर्ती कराया। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने सड़क हादसे की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने फोन पर हाल जाना है। पुलिस के अनुसार माध्यमिक शिक्षा विभाग की राज्य मंत्री गुलाब देवी मंगलवार को नई दिल्ली स्थित यूपी से सदन से गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, ...