बरेली, दिसम्बर 2 -- बरेली। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब नकटिया नदी के पास झाड़ियों में एक बक्से के भीतर करीब आठ साल के बच्चे का अज्ञात शव बरामद हुआ। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब बक्सा खोला तो अंदर बच्चे का शव देखकर हड़कंप मच गया। बच्चे की बाईं आंख क्षतिग्रस्त मिलना घटना को और संदिग्ध बना रहा है। पुलिस इसे तांत्रिक क्रिया से जुड़ा मामला मानकर भी जांच कर रही है। सूचना मिलते ही पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बच्चे की हत्या कहीं और कर शव यहां लाकर फेंका गया है। शरीर पर चोटों के निशान भी मिलने की बात सामने आई है। बच्चे की उम्र लगभग आठ साल बताई जा रही है, लेकिन अभी उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटे...