हापुड़, मार्च 1 -- अपडेट होने के बाद भी दिल्ली-लखनऊ हाईवे स्थिति टोल प्लाजा पर जाम के झाम से निजात नहीं मिल पा रही है। वाहनों की लाइनों में लंबी-लंबी लाइन वग जाती है। गाजियाबाद-नोएडा को सर्विस के लिए जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिलखुवा छिजारसी टोल प्लाजा पर शनिवार को वाहन चालाकों को फिर से जाम का सामना करना पड़ा । इस दौरान दिल्ली से हापुड़ जाने वाले वाहन चालकों को जाम के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। शनिवार को छिजारसी टोल प्लाजा पर सुबह से लेकर दोपहर तक वाहनों का जाम लगा रहा । जिसके कारण वाहन चालकों को काफी भारी परेशानी का समाना करना पड़ा । दिल्ली निवासी एक व्यक्ति ने बताया की शनिवार को दिल्ली से मुरादाबाद की तरफ अपने किसी काम से जा रहा था। वह काफी देर तक जाम में ही खड़ा है । काफी देर तक लाईन में खडे होने...