हापुड़, जुलाई 5 -- रक्षा बंधन पर्व से पूर्व आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से सज जाता है। मासूम जान पर खेलकर कटी पतंग को पकड़ते है। जिससे मासूमों की जान के लिए खतरा बन जाता है। दिल्ली मुरादाबाद रेलवे ट्रैक पर मासूम ट्रैक पर खड़े होकर पतंग कटने का इंतजार करते है। इस रेलवे ट्रैक पर प्रतिदिन 40 से अधिक ट्रेनों का संचालन होता है। नगर वासियों ने प्रशासन से अभियान चलाने की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के चंडी फाटक पर प्रतिदिन शाम के समय आसमान में पतंगे उड़ने लगती है। इस दौरान पतंगे कट कर जाती है, तो रेलवे ट्रैक पर मासूम खड़े होकर कटी पतंगों को पकड़ने के लिए रेलवे ट्रैक दौड़ लगा देते है। जिससे हादसों का अधिक खतरा रहता है। नगरवासी राकेश, मलखान सिंह राघव, संजय बंसल अकेला, मनीष, आशू का कहना है कि पतंगबाजी पर पूरी तरह रोक लगाना संभव नहीं है, लेकिन बच्चों की...