अमरोहा, जुलाई 14 -- कांवड़ यात्रा के मद्देनजर लागू वन-वे ट्रैफिक ने दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर रविवार को हालात और बिगाड़ दिए। गजरौला के पास मोहम्मदाबाद के निकट हाईवे पर करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। करीब तीन घंटे तक यही हालात रहे। जाम खुलने के बाद भी बीच- बीच में यही स्थिति बनी रही। भीषण गर्मी में सैकड़ों यात्री जाम में फंसे रहे, जिससे अफरा-तफरी मच गई। शनिवार से हाईवे पर भारी वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया है और हल्के वाहनों को वन-वे से निकाला जा रहा है। रविवार दोपहर 12 बजे के करीब मोहम्मदाबाद के निकट अचानक वाहनों की संख्या बढ़ने लगी। चालकों ने आगे निकलने की जल्दबाजी में अपने वाहन बेतरतीब खड़े कर दिए, जिससे पूरा ट्रैफिक अवरुद्ध हो गया। ड्यूटी पर तैनात पुलिस ने जाम खुलवाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। कुछ ही देर में भीषण जाम लग गया। चाल...