अमरोहा, मई 27 -- वट अमावस्या पर मंगलवार को गंगास्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ी तो दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। गर्मी की वजह से जाम में फंसे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह दस बजे तक भी जाम लगा रहा। वाहन घंटों तक धीमी रफ्तार से चले। जाम खुलवाने में पुलिस का पसीना छूट गया। मंगलवार सुबह से गंगास्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होने लगी। जिसके चलते हाईवे पर वाहनों की संख्या बढ़ी और जाम के हालात बन गए। समय रहते पुलिस ने जाम खुलवाने की कोशिश नहीं की नतीजा नेशनल हाईवे पर पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सुबह दस बजे तक भी जाम के हालात बने रहे। सैकड़ों वाहन जाम में घंटों तक फंसे रहे। जिसके चलते उनमें सवार यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम में तीन एंबुलेंस भी फंस गईं जो मुरादाबाद से मरीजों को दिल्ली के लि...