अमरोहा, अगस्त 18 -- रविवार की शाम दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर भीषण जाम लग गया। जिसमें सैकड़ों वाहन फंस गए। करीब एक घंटे की कोशिश के बाद पुलिस ने जाम तो खुलवा दिया लेकिन इसके बाद भी वाहन रेंगते नजर आए। जाम लगने का कारण हाईवे पर वाहनों की संख्या बढ़ना बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस जाम लगने से इंकार करती रही। हाईवे पर आए दिन लगने वाले जाम से लोग परेशान हो गए हैं। दिल्ली से लखनऊ का सफर आसान बनाने के लिए हाईवे पर सिक्सलेन का निर्माण हुआ है लेकिन गजरौला में लगने वाले जाम में लोगों को घंटों तक फंसा रहना पड़ रहा है। जिससे उनकी दिक्कत बढ़ गई है। रविवार की शाम भी दिल्ली की दिशा में जाने वाली सड़क पर बृजघाट से करीब तीन किलोमीटर गजरौला की दिशा में अचानक से जाम लग गया। कुछ ही देर में जाम काफी लंबा हो गया। जिसमें सैकड़ों वाहन फंस गए। ऐसे में वाहनों में...