अमरोहा, मई 6 -- दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर सोमवार शाम भीषण जाम लग गया। सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए। डीसीएम में पंचर होने के चलते जाम के हालात बने। मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल जाम खुलवाया, तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। गजरौला में सिक्सलेन का निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं औद्योगिक क्षेत्र में अंडरपास भी बनाया जा रहा है, जिसके चलते आए दिन जाम के हालात बने रहते हैं। रोजाना लगने वाले जाम के चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार शाम बीच सड़क पर डीसीएम के पहिए में पंचर हो गया, जिसके चलते जाम के हालात बन गए। करीब डेढ़ किमी लंबा जाम लगने पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा। दो एंबुलेंस भी जाम में फंसी रही, मरीजों की जान पर बन आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम को हटवाते हुए बमु...