अमरोहा, मार्च 17 -- दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर रविवार की दोपहर से ही जाम लगना शुरू हो गया। शाम को भीषण जाम लगने पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम खुलवाने में पुलिस के पसीने छूट गए। बताया जा रहा है कि रजबपुर से बृजघाट तक करीब 25 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। देर रात तक लोग जाम से जूझते रहे। होली की छुट्टियां खत्म होने के बाद लोग अपने कामकाज पर वापस लौट रहे हैं। चार दिन की छुट्टियां मिलने पर नौकरीपेशा लोग अपने परिवार वालों के साथ घूमने के लिए हिल स्टेशन पर चले गए थे। हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली समेत कई स्थानों से उत्तारखंड के नैनीताल जाने के लिए गजरौला से होकर गुजरना पड़ता है। रविवार को छुट्टियां खत्म होने पर लोग वापस लौटना शुरू हुए तो दोपहर में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर जाम लगने लगा। काफी देर तक वाहन रेंगते नजर आए लेकिन शाम के वक्त हा...