अमरोहा, जुलाई 11 -- सावन कांवड़ यात्रा को लेकर स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर भारी वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध लगाते हुए चार चरणों में रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है। इसे शुक्रवार रात से लागू किया जाएगा। बदायूं-बिजनौर स्टेट हाईवे पर भी रूट डायवर्ट किए जाने की तैयारी की जा रही है। सावन कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने रूट डायवर्जन प्लान पहले ही तैयार कर लिया था। अब 14 जुलाई को सावन माह का पहला सोमवार है, ऐसे में नेशनल हाईवे पर शुक्रवार रात से वाहनों को डायवर्ट कर दिया जाएगा। हाईवे पर निजी बस, डंपर, ट्रक, ट्रैक्टर ट्राली व बड़े माल वाहक वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। 14 जुलाई की दोपहर रूट डायवर्जन खोल दिया जाएगा। वहीं एक जुलाई को सावन के दूसरे सोमवार व 23 जुलाई को सावन माह की शिवरात्रि पर 18 जुलाई से रूट डायवर्...