अमरोहा, नवम्बर 3 -- गजरौला (अमरोहा), संवाददाता। तिगरी गंगा मेला और बृजघाट में दीपदान व कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए नेशनल हाईवे पर आज यानी सोमवार से भारी वाहनों का रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया है। यह व्यवस्था पांच नवंबर की रात तक जारी रहेगी। इस दौरान दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर किसी भी भारी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। हर साल दीपदान और कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालु बृजघाट और तिगरी गंगा घाट पर पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण हापुड़ से लेकर मुरादाबाद तक हाईवे पर जाम की स्थिति बन जाती है। इस बार भीड़ नियंत्रण और यातायात सुचारू रखने के लिए हापुड़, अमरोहा और मुरादाबाद प्रशासन ने संयुक्त रूप से रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया है। संयुक्त बैठक में इस रूट प्लान को अंतिम रूप दिया गया। इसके साथ...