अमरोहा, जनवरी 29 -- मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान के लिए ब्रजघाट और तिगरी गंगा धाम में भारी भीड़ उमड़ने का अनुमान है। इसे देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर आज भारी वाहनों का रूट डायवर्ट किया है। स्थानीय पुलिस ने हापुड़ व मुरादाबाद जिला पुलिस से भी इस बाबत संपर्क किया है। मंगलवार आधी रात 12 बजे से रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया है। वहीं एसपी ने गंगा घाटों का निरीक्षण कर गहरे पानी में बेरिकेडिंग करने का निर्देश भी दिया है। मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान करने के लिए बृजघाट व तिगरी गंगा धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी। महाकुंभ के चलते इस बार अधिक श्रद्धालुओं के गंगा स्नान के लिए पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। मंगलवार को दिनभर पुलिस-प्रशासनिक अफसर इसको लेकर तैयारियों में जुटे रहे। मंगलवार को एसपी अमित कुमार आनं...