मेरठ, नवम्बर 30 -- नगर निगम के प्रवर्तन दल और यातायात पुलिस ने रविवार को दिल्ली रोड पर मेहताब सिनेमा हॉल से लेकर रेलवे रोड तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। नाले के ऊपर बने चबूतरों पर बुलडोजर चलाकर तोड़ा जाएगा। सुबह 11 बजे नगर निगम टीम और यातायात पुलिस मेहताब सिनेमा हॉल पर पहुंच गए। वहां से दोनों तरफ अतिक्रमण हटाना शुरु कर दिया। मछेरान में खुले में मछली बेच रहे मीट कारोबारियों को भी पुलिस ने चेताया। दो पहियां वाहन सड़क पर लगाकर बेच रहे व्यापारियों को पुलिस ने अंदर कराया। रेलवे रोड तक अतिक्रमण पुलिस ने हटाया। सोमवार को नाले के ऊपर बने चबूतरे को तोड़ा जाएगा। पुलिस ने अतिक्रमण न हटाने पर सामान जब्तीकरण के साथ-साथ जुर्माने की भी चेतावनी दी है। उधर, कार्यवाहक यातायात प्रभारी लालसा पांडे ने बताया कि सोमवार को मेहताब सिनेमा हॉल से मेट्रो प्लाजा...