फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 12 -- शमसाबाद, संवाददाता। दिल्ली रोड पर रविवार की रात वाहन की टक्कर लगने से एक युवक की मौत हो गयी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। नगर के चौखंडा मोहल्ला निवासी 38 वर्षीय देवेश पाठक शाम को ट्रेन से मथुरा जाने के लिए घर से रेलवे स्टेशन जा रहे थे। दिल्ली रोड पर परमनगर के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी नवाबगंज थाना पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इलाज के लिए सीएचसी बरौन ले जाया गया। जहां मृत घोषित कर दिया गया। सोमवार की सुबह 9 बजे परिजनों को पुलिस की ओर से जानकारी दी गयी। इस पर परिजन पहुंचे। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। परिजन शव घर लेकर आ गए। बाद में परिजनों ने ढाईघाट पहुंचकर अंतिम संस्कार कर दिया। मां, भाई व परिवार के अन्य...