फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 24 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। दिल्ली रोड पर रविवार की रात वाहन की टक्कर लगने से एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकरा गया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। घटना को देखते हुये पुलिस की टीम जांच के लिए पहुंची। एक्सीडेंट करने वाले वाहन का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। मऊदरवाजा थाने के छेदा नगला गांव निवासी 22 वर्षीय विकास कुमार खैरबंद नगला गांव निवासी भूपेंद्र का ट्रैक्टर चलाते थे। रविवार को विकास ट्रैक्टर ट्राली पर खाद लोड करके कंपिल में उतारने के लिए गए हुए थे। खाद उतारने के बाद जब विकास ट्रैक्टर ट्राली लेकर घर वापस लौट रहे थे कि तभी रात में दिल्ली रोड पर अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी इससे ट्रैक्टर असंतुलित होकर बिजली के पोल से टकरा गया...