हापुड़, मई 29 -- । कोतवाली हापुड़ क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित प्रकाश रिजेंसी के पास मोबाइल पर बात कर रहे बाइक सवार व्यक्ति को एक आरोपी ने अपनी बातों में उलझा लिया। आरोपी युवक की जेब से 23 हजार रुपये निकालकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सिंभावली क्षेत्र के गांव फत्तापुर निवासी इलम सिंह ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि वह दिल्ली रोड स्थित मेरिनो कंपनी में नौकरी करता है। 26 मई को वह घर से ड्यूटी पर कंपनी में आया था। ड्यूटी पूरी कर शाम के समय वह बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहा था। दिल्ली रोड स्थित प्रकाश रिजेंसी के पास पहुंचने पर पीड़ित के मोबाइल फोन पर काल आया। इस पर पीड़ित ने बाइक सड़क किनारे रोक दी और मोबाइल पर बात करने लगा। इसी बीच आरोपी उसके पास आया और उससे बात करने। ...