फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 28 -- कायमगंज, संवाददाता दिल्ली रोड पर पपड़ी गांव के पास शुक्रवार दोपहर ओवरटेक के दौरान बाइक और स्कूटी की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों पर सवार दो छात्र समेत चार सड़क पर दूर तक जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों की हालत नाजुक होने पर उन्हें सीएससी से लोहिया रेफर कर दिया गया है। हादसे से दिल्ली रोड पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए यातायात बहाल कराया। नगर के मोहल्ला झील निवासी स्टाफ नर्स आशा का पुत्र रवि और उसका मौसेरा भाई शिवम निवासी मोहम्मदाबाद बाइक से फर्रुखाबाद की ओर जा रहे थे। पपड़ी के पास बस को ओवरटेक करने के दौरान उनकी बाइक सामने से आ रही स्कूटी से टकरा गई। स्कूटी पर सवार छात्र गोलू निवासी जेएनवी रोड फतेहगढ़ और उसका साथी छात्र विकास नि...