फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 15 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। दिल्ली रोड पर मंगलवार की रात बाइक पेड़ से टकरा गयी इससे युवक की मौत हो गयी। जबकि उसका साथी घायल हो गया। बारात से लौटते समय घटना हुयी।इससे परिवार में कोहराम मच गया। कासगंज जिले के गंजडुंडवारा के पिथनपुर भुजपुरा गांव निवासी 30 वर्षीय शिवशंकर काफी समय से कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कस्बे के अफसरी मोहल्ले में अपने परिवार के साथ मकान बनाकर रहते थे। गुरसहायगंज से एक बारात अलीगंज के लिए गयी हुयी थी। इसमें वह शामिल होने के लिए शशांक को साथ लेकर बाइक से घर से गये हुये थे। रात में बारात से जब वह वापस लौट रहे थे और दिल्ली रोड पर हथियापुर पुलिस चौकी के पास मुख्य रोड से गुजर रहे थे कि तभी बाइक पेड़ से टकरा गयी।इसमें शिवशंकर की मौत हो गयी। जबकि उसका साथी शशांक घायल हो गया। उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया ह...