मुरादाबाद, जनवरी 6 -- मुरादाबाद। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर मंगलवार को दिल्ली रोड चौधरी चरण सिंह चौक के पास अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क किनारे नो पार्किंग में खड़ी 24 से अधिक लग्जरी गाड़ियों का चालान करने की कार्रवाई की गई। छह वाहनों को उठवाकर मझोला थाने भिजवाया गया। इसके अलावा फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों का सामान भी जब्त करने की कार्रवाई की गई। इस दौरान 12 हजार से अधिक जुर्माना वसूल करने की कार्रवाई की गई। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि लोग जिम्मेदार नागरिक का फर्ज अदा करते हुए पार्किंग में ही वाहनों को खड़ा करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...