मुरादाबाद, नवम्बर 20 -- मुरादाबाद। सख्त चेतावनी दिए जाने के बाद भी दिल्ली रोड गागन तिराहे पर सड़क के दोनों तरफ अवैध रूप से साप्ताहिक बाजार सजाया जा रहा है। गुरुवार सुबह से ही दूर-दराज इलाकों के फड़ विक्रेता गागन पहुंचने शुरू हो गए। उन्होंने सड़क के दोनों तरफ दुकानें सजानी शुरू कर दीं। दोपहर होते-होते तिराहे पर अवैध बाजार सज गया। इससे मौके पर जाम के हालत बनने शुरू हो गए। शाम को हालत बद से बदतर हो गए। जानकारी पाकर नगर निगम की टीम नईम हैदर, राकेश कुमार के नेतृत्व में गागन तिराहा पहुंची। मझोला पुलिस के साथ मिलकर अवैध बाजार लगाने वालों को सड़क से खदेड़ने की कार्रवाई की। शाम को एक बार फिर से यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...