मेरठ, दिसम्बर 18 -- टीपीनगर क्षेत्र में दिल्ली रोड पर ऑल हैविंस होटल में मंगलवार दोपहर कुछ युवकों ने जमकर बवाल किया। कमरे के किराये और 9-10 युवकों द्वारा कमरे में उत्पात मचाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। इस दौरान आरोपी युवकों ने होटल मालिक और कर्मचारियों से हाथापाई कर दी। कमरे का सामान भी तोड़ डाला। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। आरोपियों की एक कार को पुलिस ने कब्जे में लिया है और मुकदमा दर्ज किया है। घटना की वीडियो वायरल हो गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को लगाया है। टीपीनगर में दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान के पास ही अचल कुमार का होटल ऑल हैविंस है। इसी होटल में 15 दिसंबर की रात को तीन युवकों शरद गोयल, आदेश तिवारी और हिमांशु अग्रवाल ने कमरा नंबर 103 रुकने को लिया था। 16 दिसंबर की सुबह होटल मैनेजर किशोर लाल ने करीब 11 ब...