मेरठ, नवम्बर 20 -- परतापुर फ्लाईओवर के पास बुधवार को दिल्ली रोड किनारे बने एक मजार को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। लोगों का आरोप था कि धार्मिक स्थल का सहारा लेकर यहां जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। मामला बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति शांत कराने के बाद मजार हटवाने के निर्देश दिए। देर शाम मजार को हटा दिया। दिल्ली रोड स्थित नवभारत विद्यापीठ इंटर कॉलेज के पास परतापुर बराल निवासी हंसराज सैनी की 'श्रीकृष्णा खुशी टेंट हाउस' नाम से दुकान है। दुकान के बाहर वर्षों पुरानी एक मजार स्थित है। बुधवार को परतापुर इंद्रापुरम कॉलोनी के दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे और टेंट मालिक हंसराज पर आरोप लगाया कि मजार को आधार बनाकर दुकान के बाहर की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है, जिस पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर परतापुर थाना ...