मुरादाबाद, मई 14 -- मुरादाबाद। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह के निर्देश पर बुधवार को नगर निगम की टीम ने दिल्ली रोड पर फुटपाथ पर कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान डेढ़ दर्जन से अधिक अतिक्रमणकारियों को हटाने की कार्रवाई की गई। कुछ का सामान जब्तीकरण की कार्रवाई भी की गई। दोबारा अतिक्रमण करने पर सीधे मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी। कार्रवाई की शुरुआत दिल्ली रोड चौधरी चरण सिंह चौक से हुई। प्रवर्तन दल के प्रभारी अविनाश गौतम, नईम हैदर, राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में निगम टीम ने कार्रवाई शुरू की। पुलिस चौकी के पास ही फुटपाथ पर गन्ने का जूस बेचने वाले को हटाया गया। इसी प्रकार यहां पर चीनी मिट्टी के सामान बेचने वाले ने पूरी फुटपाथ पर कब्जा कर लिया था। उसका सामान जब्त कर लिया गया। हालांकि माफी मांगने के बाद सामान को दे दिया गया। रिला...