मेरठ, नवम्बर 29 -- शहर की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए शुक्रवार को ट्रांसपोर्टनगर में बैठक हुई। कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्र और व्यापारियों की बैठक में यह तय हुआ कि बागपत रोड और दिल्ली रोड में स्कूल टाइम में भारी वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी। यह निर्णय व्यस्त मार्गों पर दबाव कम करने और स्कूल समय में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। आगामी कुछ दिनों में लिंक रोड के चालू होने को लेकर शुक्रवार को ट्रांसपोर्ट नगर में कैंट विधायक ने एसपी ट्रैफिक एवं क्षेत्र के व्यापारियों के साथ बैठक की। यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने पर चर्चा की गई। बताया गया लिंक रोड चालू होने के बाद ट्रांसपोर्टनगर में ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाएगा। तय हुआ बागपत रोड और दिल्ली रोड पर स्कूल टाइम और भीड़भाड़ के समय कॉमर्शिय...