मुरादाबाद, दिसम्बर 6 -- मुरादाबाद। 14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस की प्रस्तावित वोट चोर गद्दी छोड़ रैली में यहां से एक हजार कार्यकर्ता जाएंगे। शनिवार को भीड़ प्रबंधन के लिए पहुंचे संगठन के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल ने जिला, महानगर और संभल के कांग्रेसियों के साथ बैठक की। सर्किट हाउस में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व यूपी के सह प्रभारी ने बंद कमरे में प्रमुख कार्यकर्ताओं से बात की। रैली की तैयारियों को लेकर संगठन के जिम्मेदारों से लिखित आश्वासन लिया। यहां के जिम्मेदारों से संभल के कार्यकर्ताओं से समन्वय बनाकर भीड़ जुटाने का टारगेट सौंपा। जिम्मेदारों से कहा कि संख्या रास्ते में चेक की जाएगी। जिसके लिए संगठन की ओर से चेक पोस्ट बनाए जाएंगे। सूत्रों का कहना है कि मुरादाबाद की जिला व महानगर इकाई ने एक हजार की भीड़ ले जाने की जिम्मेदारी ली है। उधर, ...