पटना, दिसम्बर 5 -- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने एसआईआर के खिलाफ दिल्ली में प्रस्तावित रैली की तैयारी तेज करने को कहा है। शुक्रवार को जिला पर्यवेक्षकों की बैठक में उन्होंने कहा कि अपने-अपने प्रभार वाले जिलों से अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करें। 14 दिसंबर की रैली की तैयारियों में पूरी सक्रियता दिखाएं। उन्होंने कहा कि यह महारैली न केवल एसआईआर से प्रभावित लोगों की पीड़ा को सामने लाने का माध्यम है, बल्कि यह केंद्र सरकार की नीतिगत विफलताओं के विरुद्ध जनता का लोकतांत्रिक प्रतिरोध भी है। बिहार के चुनाव में एसआईआर के कारण युवा, पिछड़े, दलितों का वोट काटने का कुकृत्य किया गया। बैठक में उपस्थित सभी पर्यवेक्षकों ने रैली को पूर्णतः सफल बनाने का संकल्प दोहराया। बैठक में कोषाध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता, अजय चौधरी, अनिल कुमार, असितनाथ तिवारी, रौशन कुमा...