अंबेडकर नगर, अक्टूबर 3 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बहुजन मुक्ति पार्टी की बैठक जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष लालजी गौतम की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक का संचालन जितेन्द्र राजभर ने किया। बैठक में आगामी छह अक्तूबर को दिल्ली में आयोजित होने वाली शिक्षा व रोजगार बचाओ रैली की तैयारी के संबंध में चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता जय प्रकाश गुड्डू ने कहा कि देश में शिक्षा, रोजगार व संविधान खतरे में हैं। इसे बचाने के लिए पार्टी नेतृत्व ने दिल्ली के जंतर-मंतर मैदान में छह अक्तूबर को विशाल रैली का आयोजन किया है। उन्होंने रैली में जिले से दस हजार कार्यकर्ताओं के भागीदारी का दावा किया। इसके लिए पार्टी पदाधिकारियों को ब्लाकवार जिम्मेदारी सौपी गई। बीएमपी नेता ने कहा कि जनता का विश्वास जीतने में भाजपा सरकार पूरी तहर विफल साबित हो रही है।...