संभल, फरवरी 17 -- दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अचानक हुई भगड़द में कई यात्रियों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। युवा व्यापारियों ने हादसे में मारे गए लोगों के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की है। मोहल्ला कैथल गेट में अखिल भारतीय युवा उधोग व्यापार मंडल ने नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू के नेतृत्व में नई दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ में मारे गये लोगो के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गई। उनकी आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई। साथ ही घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने कहा इस घटना से पूरे देश को झकझोर रख दिया है। इसमें कहीं न कहीं रेलवे प्रसाशन की लापरवाही नजर आती है। भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतज़ाम नही किया गए। हादसे की उच्चस्तरीय जांच करा...