कानपुर, नवम्बर 15 -- दिल्ली से कानपुर होते हुए पटना जा रही 02252 वंदेभारत एक्सप्रेस लाइन क्लीयर नहीं होने पर दादानगर रेलवे क्रॉसिंग पर 35 मिनट तक खड़ी रही। रूट क्लीयर होने पर यह ट्रेन पौने दो बजे कानपुर सेंट्रल पहुंची। ऐसे में दो ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। स्पेशल वंदेभारत एक्सप्रेस 13:10 बजे पनकीधाम स्टेशन से कानपुर को चली। पांच मिनट बाद ही दादनगर क्रॉसिंग के पास सिग्नल रेड मिला। लगभग 35 मिनट बाद लाइन क्लीयर हुई। इस दौरान कई यात्रियों ने गार्ड और चालक केबिन तक जाकर ट्रेन के इतनी देर तक खड़ी रहने की वजह भी पूछी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...