हल्द्वानी, अप्रैल 23 -- हल्द्वानी। दिल्ली रूट पर चलने वाली रोडवेज बसों के चालक और परिचालक पार्किंग की कमी के कारण तनाव में हैं। इससे उनकी दिनचर्या और रात की नींद प्रभावित हो रही है। ऐसे में दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। चालकों ने बताया कि पहले वे विनोद नगर में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की पार्किंग में बसें खड़ी कर दो-तीन घंटे आराम कर लेते थे। इसके बाद तरोताजा होकर आनंद विहार पहुंचकर वापसी की सवारियां लेते थे। अब विनोद नगर में पार्किंग की अनुमति नहीं मिल रही, क्योंकि डीटीसी ने अपनी बसों के लिए जगह आरक्षित कर ली है। परिचालकों के अनुसार, हल्द्वानी, काठगोदाम, रुद्रपुर जैसे डिपो से दिल्ली जाने वाली बसों को आनंद विहार में आधे घंटे से ज्यादा रुकने की अनुमति नहीं है, ताकि आईएसबीटी में जाम न लगे। मंगलवार को भी चालक-परिचालकों को मजबूरी में बसें आन...