मुरादाबाद, अगस्त 10 -- मुरादाबाद। रक्षाबंधन पर संचालित बसों में रविवार को वापस लौटने वाले यात्रियों की भीड़ रही। मुरादाबाद डिपो पर दिनभर गहमागहमी रही। दिल्ली रूट की बसों में भारी भीड़ रही। रोडवेज प्रबंधन ने बसों के फेरे बढ़ाकर इस समस्या का निदान निकाला। बहनों के साथ सहयात्री को फ्री सेवा देने में रोडवेज ने मंडल में 2.5 करोड़ का कारोबार किया। 2.66 लाख यात्रियों को सेवा दी गई। मंडल के आठ डिपो से 966 बसों का संचालन किया जा रहा है। अनुबंधित बसों को लोकल रूटों पर संचालित किया गया। मुरादाबाद डिपो से 138 बसों का संचालन हुआ, जबकि पीतलनगरी डिपो से 248 बसों को संचालित किया गया। रविवार की वजह से दिल्ली रूट की बसों में भीड़ रही। कंट्रोल रूम प्रभारी ने बताया कि फ्री सेवा की वजह से भी यात्री अधिक आए। बसों के फेरे बढ़ाए गए। उधर, पीतनगरी डिपो की बसों में...