प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 21 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर शनिवार शाम दिल्ली जाने वाली ट्रेन में सवार होने के लिए यात्रियों की भीड़ नजर आई। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए जीआरपी ने किसी तरह से सभी को कोच में प्रवेश कराया। शनिवार शाम जंक्शन से नई दिल्ली को जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस के कोच में बैठने के लिए यात्रियों की भीड़ हंगामा करते नजर आई। मामले की जानकारी के बाद जीआरपी एसओ सुमित कुमार सहित अन्य सिपाहियों ने प्लेटफॉर्म का निरीक्षण करते हुए हंगामा करने वाले यात्रियों को शांत कराया और सभी को कोच की सीट तक पहुंचाया। स्टेशन अधीक्षक मोहम्मद शमी ने बताया कि शनिवार को देहरादून से वाराणसी कैंट जाने वाली जनता एक्सप्रेस करीब 30 मिनट, हावड़ा से अमृतसर को जाने वाली पंजाब मेल 25 मिनट, अमृतसर से हावड़ा जाने वाली पंजाब...