प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 15 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर शनिवार को दिल्ली जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस, वाराणसी -दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस अप और डाउन, जनता एक्सप्रेस अप-डाउन, पंजाब मेल अप-डाउन, एकात्मा एक्सप्रेस और अर्चना एक्सप्रेस निरस्त होने के कारण नहीं आईं। इसके अलावा जंक्शन पर प्रयागराज संगम सवा दो घंटे, मां बेल्हादेवी धाम सुपरफास्ट एक घंटा 20 मिनट, पीआरएल पैसेंजर डेढ़ घंटे तो लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक घंटे विलंब से पहुंची। अयोध्या रिंग रेल सेवा छह घंटे, वाराणसी-दिल्ली आनंद विहार टर्मिनल डेढ़ घंटे, प्रयाग-अयोध्या रिंग रेल डेढ़ घंटे और नीलांचल एक्सप्रेस पांच घंटे की विलंब से जंक्शन पर पहुंची। ट्रेनों के निरस्तीकरण, लेटलतीफी के चलते यात्रियों को परेशानी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...