अमरोहा, नवम्बर 19 -- हसनपुर, संवाददाता। दिल्ली-रुड़की हाईवे पर हादसे में कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी हाइड्रा चालक की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाकर बेहद गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गांव गांगटकोला निवासी 20 वर्षीय सुधांशु नागर पुत्र सतवीर सिंह दिल्ली-रुड़की हाईवे पर जनपद मुजफ्फरनगर के थाना फुगाना क्षेत्र में हाइड्रा चलाता था। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम हाईवे से हाइड्रा नीचे गिरने की वजह से सुधांशु नागर की मौत हो गई। थाना फुगाना क्षेत्र के प्रधान संजीव बालियान की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन मौके पर पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को शव गांव ला...