हल्द्वानी, अप्रैल 22 -- हल्द्वानी। काठगोदाम डिपो की दिल्ली जाने वाली वॉल्वो मंगलवार सुबह 10 बजे खराब हो गई। दिल्ली रवाना होने से ठीक पहले बस के खराब होने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। डिपो प्रबंधन ने आनन फानन में दूसरी वॉल्वो मंगाकर यात्रियों को दिल्ली रवाना किया। काठगोदाम डिपो से संचालित होने वाली बसों में अक्सर तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं। जिसके चलते यात्रियों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है। मामले में डिपो इंचार्ज लाल कुमार ने बताया कि यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...