पटना, जनवरी 23 -- उत्तर भारत के कई इलाकों में शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदल गया। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। इस बीच मौसम विभाग ने बिहार में भी बरसात के आसार जताए हैं। राज्य में अगले सप्ताह मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। उत्तर बिहार के इलाकों में इसका असर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार 29 जनवरी को 5 जिलों में बारिश की आशंका है। पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण जिले के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं चलने की भी आशंका है। इसका असर आसपास के अन्य जिलों में भी दिख सकता है। हालांकि, इससे पहले राज्य का मौसम शुष्क बने रहने के आसार हैं। बिहार में ठंड का प्रकोप भले ही कम हो गया है लेकिन अभी तक सर्द...