नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- भारत के मौसम में इन दिनों दो अलग-अलग तस्वीरें दिखाई दे रही हैं। एक ओर पूर्वोत्तर भारत पानी-पानी है, तो दूसरी तरफ उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत लू की चपेट में आ गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की 22 अप्रैल की रिपोर्ट के मुताबिक, 28 अप्रैल तक मध्य भारत और उत्तर-पश्चिम के मैदानों में लू का कहर जारी रहेगा। वहीं पूर्वोत्तर भारत 27 अप्रैल बारिश जारी रहने की संभावना है। बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में मौसम ने कई रंग दिखाए। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण प्रायद्वीपीय हिस्सों में कहीं-कहीं गरज के साथ तेज हवा चली। इन क्षेत्रों में आंधी और तेज झोंकों ने सामान्य जनजीवन को प्रभावित किया। इसके अलावा, जम्मू-कश्मी...