बक्सर, सितम्बर 19 -- युवा के लिए --- फोटो संख्या- 24, कैप्सन- शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय में अभाविप की जीत के बाद वीर कुंवर सिंह चौक पर खुशी मनाते छात्र। बक्सर, निसं। दिल्ली यूनिवर्सिटी में एबीवीपी समर्थित प्रत्याशियों की जीत पर अभाविप नगर इकाई द्वारा भव्य विजय जुलूस निकाला गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिनंदन मिश्रा व संचालन राष्ट्रीय कला मंच के जिला संयोजक राहुल कुमार ने किया। वहीं, जिला संयोजक ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि परिषद व्यक्ति निर्माण से राष्ट्रनिर्माण की भावना को लेकर आगे बढ़ती है। नगर मंत्री अभिषेक गुप्ता ने कहा कि संगठन छात्रों में राष्ट्रभक्ति, चरित्र निर्माण, नेतृत्व क्षमता और अनुशासन का संचार करता है। वहीं, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष सिंह ने कहा कि परिषद नेतृत्व की भावना उत्पन्न करती है, और राष्ट्र...