नई दिल्ली, जुलाई 30 -- दिल्ली प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा को हत्या की कोशिश के एक मामले में तगड़ा झटका लगा है। पटियाला हाउस कोर्ट ने अक्षय लाकड़ा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज हत्या की कोशिश के एक मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत से अग्रिम जमानत दिए जाने की मांग की। गौर करने वाली बात यह कि अदालत ने सुनवाई के दौरान कहा कि सीसीटीवी के फुटेज आरोपों की तस्दीक करते हैं। बता दें कि 24 जुलाई को स्टैंड-अप कॉमेडियन रतन रंजन की शिकायत पर बाराखंभा रोड थाने में एक शिकायत दर्ज की गई थी। इसमें फरियादी स्टैंड-अप कॉमेडियन रतन रंजन ने आरोप लगाया था कि भाजपा मुख्यालय के पास उनको एक कार से अगवा करने की कोशिश की गई। आरोपी जब उन्हें किडनैप करने में नाकाम रहा तो उनको गाड़ी से कुचल कर मारने की कोशिश की। वही...