बागपत, जून 1 -- शनिवार को दिल्ली यार्ड में स्थान न मिलने के कारण एक यात्री ट्रेन पूरे दिन खेकड़ा रेलवे स्टेशन पर मुख्य लाइन पर खड़ी रही। इससे यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दिल्ली शामली रेलमार्ग पर चलने वाली 54019 नंबर की यात्री ट्रेन सप्ताह में छह दिन चार फेरों में संचालित होती है, जबकि शनिवार को इसे दिल्ली यार्ड में खड़ा किया जाता है। लेकिन इस शनिवार को यार्ड में जगह न होने के कारण रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन को खेकड़ा स्टेशन पर ही खड़ा कर दिया। मुख्य लाइन पर ट्रेन खड़ी रहने से यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर पार करना मुश्किल हो गया। रेलवे स्टेशन पर ओवरब्रिज की व्यवस्था तो है, लेकिन उस पर बंदरों का आतंक बना हुआ है। कई बार बंदर यात्रियों पर हमला कर चुके हैं, जिससे...