विकासनगर, अगस्त 3 -- दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार दोपहर रसूलपुर क्षेत्र में भीषण जाम लग गया, जिसमें एक मरीज को ले जा रही एंबुलेंस भी फंस गई। यह जाम उस स्थान पर लगा, जहां कई बड़े शॉपिंग मॉल स्थित हैं। इन मॉलों में आने वाले ग्राहकों के वाहन अक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों किनारों पर खड़े रहते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है। साथ ही, यह क्षेत्र एक प्रमुख चौक होने के कारण राहगीरों की आवाजाही भी लगातार बनी रहती है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिनभर भारी यातायात दबाव रहने के कारण यहां जाम की स्थिति आम हो गई है। रविवार को करीब आधे घंटे तक चले इस जाम ने एंबुलेंस की राह रोक दी। चिंताजनक बात यह रही कि इतनी गंभीर स्थिति में भी पुलिस मौके से नदारद रही। एंबुलेंस में मौजूद मरीज के परिजन बेहद परेशान नजर आए। उन्होंने जाम में फंसे लोगों से ग...