दरभंगा, मई 19 -- दरभंगा। शहर के दिल्ली मोड़ से कलेक्ट्रेट तक सफर में महिलाओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से दरभंगा को दो पिंक बसें उपलब्ध करायी गयी हैं। इन दोनों बसों का परिचालन इसी सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। दरभंगा पथ परिवहन निगम के प्रमंडलीय प्रबंधक शंकर आनंद झा ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से दरभंगा पथ परिवहन निगम को दो पिंक बसें तथा 24 डीजल बसें प्रदान की गई हैं। पिंक बसों के संबंध में जानकारी देते हुए प्रमंडलीय प्रबंधक श्री झा ने बताया कि फिलहाल दिल्ली मोड़ से कलेक्ट्रेट तक महिलाओं की सुविधा के लिए पिंक बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा। परमिट जारी होने के बाद संभवत: 20 मई से पिक बसों का परिचालन शुरू हो जाना चाहिए। वैसे, रखरखाव एवं परमिट आदि प्राप्त करने में हो सकता है इसमें कुछ व...